धनबाद:जिले की टुंडी विधानसभा सीट से जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आजसू के राजकिशोर महतो को हराया. जीत के बाद उन्होंने टुंडी की जनता को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार का उद्देश्य संपूर्ण झारखंड का विकास करना है.
जीत के बाद विधायक मथुरा महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने हमें भारी बहुमत दिया है. अब हमारी प्राथमिकता हमारे घोषणापत्र के वादों को पूरा करने की होगी. वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि तानाशाह सरकार को जनता नकार चुकी है.