झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह सीट पर एक लाख से अधिक वोटों से होगी JMM की जीत: मथुरा महतो

कोयलांचल की दोनों सीट धनबाद और गिरिडीह पर चुनाव संपन्न हो गया. गिरिडीह लोकसभा सीट के दो विधानसभा क्षेत्र टुंडी और बाघमारा धनबाद जिले में पड़ते हैं. टुंडी नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है, इसके बावजूद लोग बूथ पर पहुंचे और मतदान किया. वहीं जेएमएम नेता मथुरा महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा सीट पर झामुमो एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेगी.

मथुरा महतो

By

Published : May 13, 2019, 10:56 AM IST

धनबाद: कोयलांचल की दोनों सीट धनबाद लोकसभा और गिरिडीह लोकसभा का चुनाव 12 मई को संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं के बीच धनबाद में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी को धन्यवाद भी दिया. भीषण गर्मी में भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

मथुरा महतो ने किया जीत का दावा

टुंडी विधानसभा में 68 प्रतिशत मतदान
गिरिडीह लोकसभा की दो विधानसभा टुंडी और बाघमारा धनबाद जिले में पड़ते हैं. टुंडी नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है, लेकिन टुंडी विधानसभा में भी मतदाताओं पर नक्सलियों का कोई खौफ नहीं दिखा और उन्होंने जमकर मतदान किया. टुंडी विधानसभा में 68 प्रतिशत मतदान हुआ.

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन के गढ़ में गरजेंगे सीएम, हेमलाल के पक्ष में मांगेंगे वोट

जेएमएम की जीत तय
वहीं, टुंडी इलाके में जेएमएम नेता और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा सीट झामुमो एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details