झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Mask Checking Campaign: पुलिस की पकड़ से घबराया युवक, सिपाही के पकड़ लिए पैर - धनबाद में चेकिंग के दौरान घबराया युवक

प्रदेश में कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन अब भी सख्त है. इसको लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. धनबाद में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान अजीब स्थिति पुलिस के सामने आई, बिना मास्क एक शख्स पुलिस की इस कार्रवाई से बहुत ज्यादा डर गया, वो मौके पर मौजूद सिपाही और मजिस्ट्रेट के पैरों में गिर गया और उसे जाने देने की गुहार लगाने लगा.

mask-checking-campaign-in-dhanbad
पुलिस की पकड़ से घबराया शख्स

By

Published : Aug 20, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 4:33 PM IST

धनबादः जिला प्रशासन कोरोना को लेकर लगातार सख्ती बरत रहा है. लगातार चेकिंग अभियान और कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया चल रही है. शुक्रवार को भी प्रशासन की ओर से शहर के रणधीर वर्मा चौक पर मास्क कैंपेन चलाया गया. इस दौरान प्रशासन को उस वक्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब बिना मास्क पहने एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा, वो युवक काफी देर तक सिपाही और अधिकारियों के पैर पड़कर गिड़गिड़ाने लगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंगः ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह बने चेक पोस्ट, गहनता से हो रही जांच

जिला में सख्ती से मास्क कैंपेन अभियान चलाया जा रहा है, मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इसी क्रम में रणधीर वर्मा चौक पर मास्क कैंपेन अभियान चलाया गया. ऑटो, निजी वाहन, सड़क पर चलने वाले जो लोग मास्क नहीं पहने हुए थे, उनका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

देखें वीडियो

इस दौरान ऑटो में सवार एक व्यक्ति बिना मास्क के पाया गया. जिसे ट्रैफिक पुलिस को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वो युवक इस कदर घबरा गया था कि मानो पुलिस उसे पकड़कर सीधे जेल ले जा रही हो, उसे समझाने और उसपर काबू पाने में ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को काफी मशक्कत करनी पड़ी. युवक का हाल देखकर आसपास के राहगीर युवक पर दया दिखाने के बजाय उस पर व्यंग कसते नजर आए.


ट्रैफिक सिपाही बिना मास्क के उस व्यक्ति को कोरोना जांच के लिए ले जाने की कोशिश कर रहा था, पर वो ट्रैफिक पुलिस की पकड़ छुड़ाकर भागने की कोशिश करने लगा. उस युवक ने सिपाही के पैर भी पकड़ लिए और उसे छोड़ देने की इल्तजा की. एक बार युवक ट्रैफिक पुलिस की पकड़ से छूटने में कामयाब हुआ, पर सिपाही ने उसे दोबारा पकड़ा लिया. इस बार घबराया युवक अपने परिवार की दुहाई देने लगा, एक बार फिर सिपाही के पांव में गिरा और वहां मौजूद अधिकारी के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा और उसे छोड़ देने की गुहार लगाने लगा.

इसे भी पढ़ें- मास्क चेकिंग अभियान के दौरान झड़प, पुलिस से भिड़े दुकानदार

चेकिंग अभियान में लगी पुलिस और वहां मौजूद मजिस्ट्रेट को काफी असमंजस की स्थिति झेलनी पड़ी, आखिरकार अधिकारी के इशारे पर ट्रैफिक पुलिस ने उसे जाने दिया. जिसके बाद युवक वहां से तेजी से निकल गया.

मौके पर मौजूद मास्क कैंपेन अभियान का नेतृत्व कर रहे सीआरपी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी गाड़ियों और पैदल चलने वाले लोगों की मास्क चेकिंग की जा रही है. जो लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं उनका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही उनका नाम-पता समेत सभी डिटेल्स लिए जा रहे हैं, ताकि हफ्ते भर बाद रिपोर्ट मिलने पर पॉजिटिव हुए शख्स को तत्काल पीएमसीएच में भर्ती कराया जा सके.

Last Updated : Aug 20, 2021, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details