धनबादः जिला प्रशासन कोरोना को लेकर लगातार सख्ती बरत रहा है. लगातार चेकिंग अभियान और कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया चल रही है. शुक्रवार को भी प्रशासन की ओर से शहर के रणधीर वर्मा चौक पर मास्क कैंपेन चलाया गया. इस दौरान प्रशासन को उस वक्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब बिना मास्क पहने एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा, वो युवक काफी देर तक सिपाही और अधिकारियों के पैर पड़कर गिड़गिड़ाने लगा.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंगः ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह बने चेक पोस्ट, गहनता से हो रही जांच
जिला में सख्ती से मास्क कैंपेन अभियान चलाया जा रहा है, मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इसी क्रम में रणधीर वर्मा चौक पर मास्क कैंपेन अभियान चलाया गया. ऑटो, निजी वाहन, सड़क पर चलने वाले जो लोग मास्क नहीं पहने हुए थे, उनका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.
इस दौरान ऑटो में सवार एक व्यक्ति बिना मास्क के पाया गया. जिसे ट्रैफिक पुलिस को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वो युवक इस कदर घबरा गया था कि मानो पुलिस उसे पकड़कर सीधे जेल ले जा रही हो, उसे समझाने और उसपर काबू पाने में ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को काफी मशक्कत करनी पड़ी. युवक का हाल देखकर आसपास के राहगीर युवक पर दया दिखाने के बजाय उस पर व्यंग कसते नजर आए.