झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर BCCL के सीएमडी ने की मैराथन बैठक, उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का दिया निर्देश - कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर की मैराथन बैठक

धनबाद में बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने डुमरा गेस्ट हाउस में तीन एरिया के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. इस बैठक में सीएमडी ने कहा कि कोयला उत्पादन लक्ष्य को कैसे पूरा किया जाय. इसको लेकर चर्चा की गई. वहीं, कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का दिशा-निर्देश भी दिए गए.

सीएमडी ने की मैराथन बैठक

By

Published : Oct 15, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 7:13 AM IST

धनबाद: बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कोयला उत्पादन को बढ़ाने को लेकर बरोरा एरिया वन, ब्लॉक दो और गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक, अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक मंगलवार को डुमरा गेस्ट हाउस में की गई. इस बैठक में सीएमडी के साथ डीटी प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग राकेश कुमार भी मौजूद रहें.

देखें पूरी खबर


पीएम प्रसाद ने कहा कि कोयला उत्पादन को लेकर ब्लॉक दो और गोविंदपुर क्षेत्र ने अपने लक्ष्य पूरे नहीं किए हैं. कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश सीएमडी ने अधिकारियों को दिया. बरोरा एरिया वन ने कोयला उत्पादन में बेहतर करने के लिए जीएम चितरंजन कुमार को शाबासी दी. अलग-अलग शिफ्ट में तीनों क्षेत्रों के कोयला उत्पादन डिस्पैच पर मंथन भी किया गया.


कोयला उत्पादन लक्ष्य को लेकर चर्चा
सीएमडी ने कहा कि कोयला उत्पादन लक्ष्य को कैसे पूरा किया जाए. इसे लेकर बैठक की गई है. उत्पादन क्यों कम हो रहा है इसपर चर्चा किया गया. उत्पादन लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए क्या संसाधन चाहिए, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जो भी संसाधन चाहिए वह दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सितंबर माह में लगातार बारिश हुई थी जिसका असर कोयला उत्पादन पर पड़ा है. इसके अलावा जो भी कारण है उसको दूर किया जाएगा.


कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का दिया निर्देश
सीएमडी ने कहना है कि अधिकारी उन्हें बताएं की उन्हें कौन सा संसाधन चाहिए ताकि उसका तत्काल समाधान किया जाएगा. मशीनों की यूटिलाइजेशन कैपिसिटी बढ़ाई जाए ताकि अधिक से अधिक कोयला उत्पादित किया जा सके. यदि मशीन ब्रेक डाउन होता है तो इसका असर कोयला उत्पादन पर पड़ता है इसलिये मशीन ब्रेक डाउन न हो इसका ध्यान रखें. मशीनों का उपयोग पूरा होना चाहिए. मशीन पूरी तरह काम नहीं करेगी तो कोयला रहने के बाद भी उसे निकाल पाना मुश्किल है.

ये भी देखें- होमगार्ड अभ्यर्थी पहुंचे DC कार्यालय, MLA ने दिया मुख्यमंत्री से मुलाकात का आश्वासन

बरोरा क्षेत्र को कोयला उत्पादन करने में मिली सफलता
उन्होंने कहा कि बरोरा एरिया वन कोयला उत्पादन को पूरा किया है. 3.3 मिलियन टन पिछले साल से पीछे चल रहा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ब्लाक दो और गोविंदपुर क्षेत्र को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. ब्लाक दो ने 21.8 लाख मेट्रिक टन में करीब 7.5 और गोविंदपुर ने 21 लाख मेट्रिक टन में करीब 9 लाख टन कोयला अबतक उत्पादन किया है. जबकि बरोरा क्षेत्र 5 मिलियन टन पर 41 लाख टन कोयला उत्पादन करने में सफलता प्राप्त कर लिया है. इस बैठक में जीएम सेफ्टी ए के सिंह, जीएम को आडिनेशन एके दत्ता, जीएम बी के सिन्हा, बरोरा जीएम चितरंजन कुमार, ब्लाक दो जीएम धर्मेंद्र मित्तल, गोविंदपुर जीएम आर बी कुमार समेत तीनो क्षेत्रो के सभी विभाग प्रमुख मौजूद थे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details