धनबादः जिले के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत हलकट्टा गांव निवासी विकास कुमार से एमसीसी के नाम पर 40 लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर पीड़ित ने इसकी शिकायत पूर्वी टुंडी थाना और उपायुक्त उमाशंकर सिंह से की है. विकास कुमार के अनुसार शनिवार को तीन बजे सुबह उसके दरवाजे पर एक पत्थर से दबा कागज मिला जिसमें एमसीसी के नाम पर 40 लाख रुपये देने और रुपये नहीं देने पर हाफ इंच छोटा करने की धमकी दी गई थी.
धनबाद में माओवादियों ने मांगी 40 लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस - एमसीसी के नाम पर 40 लाख रुपये रंगदारी की मांग
धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत हलकट्टा गांव के निवासी विकास कुमार से एमसीसी के नाम पर 40 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है. इसे लेकर पीड़ित ने पूर्वी टुंडी थाना में शिकायत की है और उपायुक्त उमाशंकर सिंह को भी जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मांगी 40 लाख की रंगदारी
ये भी पढ़ें-मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कोरोना को दी मात, 15 दिन बाद अस्पताल से हुई छुट्टी
वहीं, इस मामले में पूर्वी टुंडी थानेदार कमलनाथ मुंडा ने बताया कि यह माओवादियों से जुड़ा मामला नहीं है. ये युवक माइक्रो फाइनेंस में कार्य करता था और महिला समूह चलाता था. इस पर गबन का मामला दर्ज हुआ था और इस मामले में यह जेल भी जा चुका है. यह मामला उसी से जुड़ा हुआ है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.