झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद गया रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, राजधानी समेत कई ट्रेनें लेट - Dhanbad Gaya railway track

कोयलांचल में लगातार दो दिनों से हो रही आंधी पानी का असर दिखने लगा है. कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. रेल परिचालन पर भी इसका असर देखने को मिला.

dhanbad railway
dhanbad railway

By

Published : Sep 30, 2021, 12:17 PM IST

धनबाद: गुरुवार को धनबाद गया रेलवे ट्रैक पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे रेल परिचालन बाधित हुआ है. हीरोडीह-शर्माटांड़ स्टेशन के बीच एलसी गेट नंबर 29 के पास सुबह तकरीबन 5 बजे एक पेड़ ओएचपी पर गिर पड़ा.

पेड़ के गिरने के कारण अप और डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई. इसके बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों के पहिए थम गए. नई दिल्ली- हावड़ा, नई दिल्ली-सियालदह और नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. यात्री ट्रेनों के अलावा माल गाड़ियों का भी परिचालन प्रभावित हुआ है.

ये भी पढ़ें-बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित है निम्न दबाव का क्षेत्र, 24 घंटे में सक्रिय रहा मानसून


काफी मशक्कत के बाद रेल परिचालन शुरू
रेलवे कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर काम कर ट्रैक से पेड़ को हटाया और रेल परिचालन को फिलहाल बहाल कर दिया गया है. सुबह तकरीबन 5 बजे के बाद 3 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. करीब 8 बजे के करीब सब कुछ सामान्य हुआ. तब तक करीब 3 घंटे तक जहां-तहां ट्रेनें खड़ी रहीं. सब कुछ सामान्य होने के बाद मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन सबसे पहले शुरू किया गया इसके बाद माल गाड़ियों को आगे के लिए रवाना किया गया.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से राजधानी रांची और इससे सटे जिलों में गरज के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 30 सितंबर को राज्य के पश्चिमी जिलों गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 1 और 2 अक्टूबर को बारिश में थोड़ी कमी होते हुए राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details