धनबाद: झारखंड राज्य में विधानसभा चुनाव 2019 नजदीक आ गए हैं. कभी भी चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है. ऐसे में अब राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. सभी दल के नेता जनता को लुभाने में जुट गए हैं. वहीं, जनता भी इस चुनाव में वादाखिलाफी करने वाले नेताओं को सबक सिखाने का मूड बना चुकी है. इसको लेकर सिंदरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना चुनावी मेनिफेस्टो ईटीवी भारत से साझा किया है.
विधानसभा चुनाव 2019: सिंदरी विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो - Sindri assembly constituency
सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर धनबाद के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत से साझा किया है. लोगों ने मूलभूत सुविधाओं के साथ ही कई मुद्दों को घोषणापत्र में सामिल किया है.
सिंदरी विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो
जनता का मेनिफेस्टो
- नेशनल हाइवे की मरम्मत
- सड़कों का निर्माण
- पानी की समस्या से निजात
- पीने के पानी की व्यवस्था
- इंदिरा आवास का आवंटन
- सभी लोगों का बने राशन कार्ड
- समय पर लोगों को मिले राशन
- शौचालयों का निर्माण
- अस्पतालों में समय पर मिले डॉक्टर
- नदारद डॉक्टरों पर कार्रवाई
- सड़कों की मरम्मत
खास बातें
- 2005 में पहली बार विधानसभा चुनाव कराए गए
- 2005 में भाजपा से राजकिशोर महतो विधायक बने
- 2009 के चुनाव में जेवीएम प्रजातांत्रिक के फूल चंद्र मंडल ने कब्जा किया
- 2014 में भारतीय जनता पार्टी से फूलचंद मंडल विधायक बने
- 2009 में जेवीएम से फूलचंद मंडल विधायक बने
- 2005 में भाजपा से राज किशोर महतो विधायक बने
- सिंदरी विधानसभा सीट में 70.3 फीसदी वोटिंग प्रतिशत
- सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 87 हजार 618 कुल मतदाता
- सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 54 हजार 103 पुरुष मतदाता
- सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 33 हजार 515 महिला मतदाता