झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ससुराल में मिला शख्स का शव, पत्नी और साले पर हत्या का आरोप - अपराध

बाघमारा के हरिणा निवासी श्यामसुंदर रजवार नाम के शख्स का उसी के ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. फंदे में झूलता उसका शव पाया गया है, जबकि शरीर पर चोट के निशान हैं. मृतक के पिता ने बहू और साले पर हत्या का आरोप लगाया है.

मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : May 5, 2019, 5:11 PM IST

धनबाद: बाघमारा के हरिणा निवासी श्यामसुंदर रजवार के 28 वर्षीय बेटे की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई. मृतक के पिता ने इस मामले में बाघमारा थाना में अपनी बहू और उसके भाई के खिलाफ हत्या करने की शिकायत की है.

बाघमारा में संदेहास्पद मौत

2013 में हुई थी शादी
घटना के बारे में मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह सोई हुई थी. रात में उसका पति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक की पत्नी अपने बयान को बार-बार पुलिस के सामने बदलती रही. वहीं मृतक के पिता ने बताया कि उसके बेटे की शादी बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा में 2013 में आशा कुमारी से हुई थी.

शरीर पर चोट के निशान
शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका बेटा ससुराल में ही रहने लगा. खबर मिली कि उसके बेटे की मौत हो गई है. पिता ने बताया कि उसके शरीर में नाखून और चोट के निशान हैं. जिसके बाद बेटे के शव को थाना ले आए.

ये भी पढ़ें-इस चुनाव में सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों के दिलों को भी जीत रहे जवान

जांच में जुटी पुलिस
पिता ने कहा कि उसने आत्महत्या नहीं की है. पत्नी और उसके भाई ने मिलकर उसे मार डाला. वहीं, बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details