झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद के झरिया में तालाब से मिला शख्स का शव, हत्या की आशंका - तालाब

धनबाद के झरिया के भौंरा थाना अंतर्गत 12 नंबर कुम्हार पट्टी में बुधवार से लापता 35 वर्षीय आनंद कुम्हार का शव तालाब में मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

युवक का मिला शव

By

Published : May 16, 2019, 10:30 AM IST

धनबाद: झरिया के भौंरा थाना अंतर्गत 12 नंबर कुम्हार पट्टी में 35 वर्षीय आनंद कुम्हार का शव तालाब में मिला. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

लापता शख्स का मिला शव

तालाब में मिला शव
बता दें कि आनंद कुम्हार बुधवार सुबह से ही लापता था. घर से बोल कर निकला था कि शौच के लिए जा रहा है और फिर घर नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन की. जब आनंद का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

हत्या की आशंका
आनंद कुम्हार का जिस तालाब में शव मिला वहां पानी भी कम था. जिससे डूबकर मौत होने से परिजन इनकार कर रहे हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि उसकी हत्या की गई है. हो सकता है किसी ने हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया हो.

ये भी पढ़ें-कीर्ति आजाद ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह विफल

जांच जारी
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details