धनबाद:बाघमारा के भाटडीह ओपी क्षेत्र में एक 45 साल के एक व्यक्ति का शव पेड़ लटका पाया गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों की माने तो उस व्यक्ति का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था. कुछ दिन पहले ही मृतक की पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. बच्चे और पत्नी के घर छोड़कर चले जाने के बाद वह काफी डिप्रेशन में था. हालांकि ये हत्या है या फिर आत्महत्या पुलिस इस बारे में कुछ भी नहीं कह रही है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.
पत्नी के मायके जाने से दुखी व्यक्ति ने की आत्महत्या! - भाटडीह ओपी क्षेत्र
बाघमारा में एक व्यक्ति का शव पेड़ से झूलता मिला है. लोगों को आशंका है कि उसने अपनी पत्नी के मायके चले जाने से दुखी होकर आत्महत्या की है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
![पत्नी के मायके जाने से दुखी व्यक्ति ने की आत्महत्या! man committed suicide in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13953812-thumbnail-3x2-dhan.jpg)
man committed suicide in dhanbad
ये भी पढ़ें:गैंग्स ऑफ वासेपुर: पुलिस से बेखौफ प्रिंस खान ने फिर दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो हुआ वायरल
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम बबलू रवानी है और ऑटो चालक था. स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पह पुहंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या.