धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों आत्महत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना का इफेक्ट आत्महत्या के रूप में दिख रहा है. ताजा मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव का है, जहां पर एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
धनबाद: बरवाअड्डा में एक युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - धनबाद में आत्महत्या का मामला
धनबाद के बरवाअड्डा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक कोरोना को कारण बेरोजगार था और तनाव में था. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई.
![धनबाद: बरवाअड्डा में एक युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस man commits suicide in Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8056520-809-8056520-1594934614671.jpg)
गौरतलब है कि मृतक कोलकाता में रहकर काम करता था और 2 महीना पहले ही वह घर लौटा था, लेकिन घर में वह बेरोजगार बैठा हुआ था. इसको लेकर वह तनाव में रहता था. गुरुवार को व्यक्ति का शव हाईटेंशन टावर के सहारे फांसी पर लटका हुआ मिला. घटना की सूचना पाकर बरवाअड्डा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई.
ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में बंद हुआ मेडिका अस्पताल! 100 से ज्यादा कर्मचारियों पर मंडराया आर्थिक संकट
धनबाद जिले में इन दिनों आत्महत्याओं का दौर चल पड़ा है. लॉकडाउन के कारण बेरोजगार होने की स्थिति में लोग परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं. लगभग प्रत्येक दिन जिले के विभिन्न इलाकों से आत्महत्या की खबरें आ रही है. यह चिंता का विषय बना हुआ है.