धनबाद: बाघमारा थाना अंतर्गत डुमरा थानेदार टोला निवासी कुंदन चौहान और तेलोताड़ की रहनेवाली 19 वर्षीय राखी कुमारी ने घर से भागकर शादी रचा ली. लड़की की मां ने अपनी थाने में बेटी की गुमशुदगी का सनहा दिया था.
19 अप्रैल को तय की गई थी शादी
बता दें कि प्रेमी जोड़ा शादी रचाने के बाद बाघमारा थाना पहुंच गए. पुलिस ने प्रेमी जोड़े के माता-पिता को इसकी सूचना दी. लड़की की शादी यूपी के लड़के से 19 अप्रैल को तय की गई थी. लेकिन 18 अप्रैल को ही लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई.