झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद पुलिस से नहीं हो रहा लॉ एंड आर्डर पर कंट्रोल, फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर 73 हजार की लूट - Dhanbad News

माइक्रो फाइनेंस कंपनी का धर्मेंद्र कुमार यादव एजेंट बरवाअड्डा गोविंदपुर एवं अन्य क्षेत्रों से कंपनी का कलेक्शन कर लौट रहा था. इस दौरान हाउसिंग कॉलोनी स्थित कंपनी के ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर पल्सर बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया.

धनबाद में फाइनेंस कर्मी से लूट

By

Published : Jun 17, 2019, 4:55 PM IST

धनबाद: जिले में दिनदहाड़े बाइक सवार 3 अपराधियों ने हथियार की नोक पर फाइनेंस कंपनी के एक एजेंट से 73 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने एजेंट पर फायर कर दिया. हालांकि गोली एजेंट के शरीर को छूकर निकल गई. घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

माइक्रो फाइनेंस कंपनी का धर्मेंद्र कुमार यादव एजेंट बरवाअड्डा गोविंदपुर एवं अन्य क्षेत्रों से कंपनी का कलेक्शन कर लौट रहा था. इस दौरान हाउसिंग कॉलोनी स्थित कंपनी के ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर पल्सर बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया.

धर्मेंद्र ने जब इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उस पर फायरिंग कर दी. हालांकि धर्मेंद्र इसमें बाल-बाल बच गया. बैग में कंपनी के लिए कलेक्शन की गई 73 हजार से ज्यादा की रकम बताई जा रही है. घटना की सूचना पर विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक खोखा भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details