झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में इंडियन बैंक में डाका, करीब 40 लाख रुपए लूटकर अपराधी फरार

बोकारो इंडियन बैंक की गुरुद्वारा के पास बुधवार डकैतों ने धावा बोलते हुए करीब 40 लाख रुपए लूट लिए. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 3:43 PM IST

बोकारो:बोकारो में चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास इंडियन बैंक में डकैती हुई है. बाइक से आए छह अपराधी करीब 40 लाख रू लूटकर फरार हो गये हैं. सभी ने मास्क पहन रखा था. पिस्टल और हाथ में बम लहराते हुए अपराधी बैंक में घुसे और सबसे पहले गार्ड के सिर पर वार पर घायल कर दिया. फिर बैंक कर्मियों को बाथरूम में बंद कर दिया. महिला कैशियर के साथ भी मारपीट की. कैशियर से चाबी लेकर लॉकर खोला और सारा कैश बटोरने के बाद कैश काउंटर में रखे रुपए भी लेकर आईटीआई मोड़ की ओर फरार हो गए.

एसपी और गार्ड का बयान

इस घटना से बोकारो में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलते ही चास थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बैंक से एक बम भी बरामद हुआ है. घटना के बाद बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ,मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह भी पहुंचे. बैंक कर्मियों से पूछताछ और सीसीटीवी की पड़ताल की जा रही है.

गार्ड ने बताया कि अपराधियों ने बैंक में घुसने से पहले सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काट दिया. घायल गार्ड को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि लगभग 40 लाख रुपए की डकैती हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. अपराधियों की तस्वीर भी पुलिस को मिल चुकी है. अपराधियों की पकड़ने के लिए अलग अलग टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी गई है. एसपी ने बताया कि कुछ अपराधी मास्क पहने हुए थे जबकि कुछ का चेहरा खुला हुआ था. एसपी ने बताया कि स्थानीय अपराधियों की मिलीभगत से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है जिस वक्त अपराधी बैंक में घुसे, उस वक्त बैंक में तीन-चार की संख्या आम ग्राहक भी थे.

Last Updated : Jun 29, 2022, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details