झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में लगा लोक अदालत, कई मामलों का हुआ निपटारा - कलियासोल और एग्यारकुंड प्रखंड में लोक अदालत

धनबाद के निरसा कलियासोल और एग्यारकुंड प्रखंड में लोक अदालत लगाया गया, जिसमें कई मामलों का निपटारा किया गया. इसके साथ ही लाभुकों को राशि भुगतान की गई.

lok adalat set up in dhanbad
लोक अदालत

By

Published : Nov 4, 2020, 7:37 AM IST

धनबाद: जिले के निरसा कलियासोल और एग्यारकुंड प्रखंड में लोक अदालत लगाया गया, जिसमें निरसा में पेंशन के लिए 15 और दिव्यांग प्रमाणपत्र के लिए चार आवेदन प्राप्त हुए. एग्यारकुंड में पेंशन, जॉब कार्ड, श्रम कार्ड और छात्रवृत्ति के लिए कुल 34 आवेदन मिले. एग्यारकुंड में चार आवेदन जमा किए गए.

प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभुकों को पहली किस्त की राशि की भुगतान की गई. लोक अदालत में अधिवक्ता संतोष कुमार शील और केके सिंह ने बताया कि अदालत से मुकदमों का बोझ कम करने और लोगों लिए सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए न्यायालय ने धनबाद विधिक सेवा प्राधिकार का गठन किया है. इसके प्रतिनिधि हर प्रखंड में सप्ताह में चार दिन यह व्यवस्था करते हैं. उनके पास जाकर लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं. हर संभव मदद कर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके साथ निःशुल्क कानूनी परामर्श भी दिया जाता है.

ये भी पढ़े-बाबा नगरी में सड़कों की हालत जर्जर, आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी

लोक अदालत में कलियासोल बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, एग्यारकुंड बीडीओ बिजेंद्र कुमार, कलियासोल प्रखंड विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि निमाई प्रमाणिक, पंकज वर्मा, जमशेद काजी, ज्योति नंदन सिंह मुखिया सष्टि पद सिंह, सीमंत मंडल, अधिवक्ता कृष्ण कांत सिंह आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details