झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में प्रतिबंधित मांस मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार - local people angry

धनबाद में प्रतिबंधित मांस मिलने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. घटना की सूचना विधायक अर्पणा सेनगुप्ता को मिली तो घटनास्थल पहुंची. विधायक ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपी को शिकंजे में लिया है.

banned meat in Dhanbad
धनबाद में प्रतिबंधित मांस मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश

By

Published : Jul 26, 2022, 7:40 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 11:58 AM IST

धनबादःजिला में सोमवार की देर रात निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में ठेले पर लदा प्रतिबंधित मांस ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों को शक हुआ तो ठेला रोककर उसकी तलाशी ली. इसमें लोगों को प्रतिबंधित मांस दिखा. इसके बाद ग्रामीण हंगामा शुरू हो दिए और ठेला को जब्त कर एमपीएल ओपी को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी घटनास्थल पहुंची और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में तेज रफ्तार हाइवा से बाल-बाल बचीं निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, शिकंजे में ड्राइवर

शहर में प्रतिबंधित मांस मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार हरिहरपुर गांव के समीप ग्रामीणों ने देखा की कचरे के ठेला में प्रतिबंधित मांस को छुपाकर ले जाया जा रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने ठेले वाले को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, घटना की सूचना विधायक अपर्णा सेनगुप्ता को दी गयी. विधायक आनन फानन में मौके पर पहुंची और जमकर भड़कीं. विधायक ने कहा कि पिछले कई महीनों से प्रतिबंधित मांस का खेल चल रहा था. इसकी शिकायत होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

विधायक अपर्णा सेनगुप्ता

विधायक अर्पणा ने कहा कि इसकी सूचना एमपीएल ओपी और निरसा थाना को दी गयी है. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई नहीं करती है, पुलिस के खिलाफ भी आंदोलन करेंगे. वहीं, पुलिस ने बताया कि ठेला को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

गोवंश की हड्डियों की तस्करी के आरोप में ग्रामीणों ने चार लोगों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस गिरफ्तार चारों तस्करों से पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद निरसा अंचल पुलिस निरीक्षक नयनसुख डाटेल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. हालांकि, ग्रामीण दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एमपीएल ओपी परिसर में डटे रहे. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जो भी दोषी होगा, उसपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Jul 26, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details