झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में वोटिंग खत्म, लोगों में दिखा उत्साह, 59.60 फीसदी मतदान ​​​​​​ - voters

धनबाद में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.

दूल्हे ने किया मतदान

By

Published : May 12, 2019, 9:56 AM IST

Updated : May 12, 2019, 5:57 PM IST

धनबाद: झारखंड में तीसरे फेज का मतदान संपन्न हो गया है. धनबाद में लोगों में सुबह से ही उत्साह दिखा. लोग सुबह सात बजे से ही अपने बूथ पर पहुंचने लगे और वोटिंग की. महिलाओं और युवतियों के साथ पहली बार वोट कर रहे युवाओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.

  • 4 बजे तक 54.66 फीसदी मतदान
  • 3 बजे तक 44.72 फीसदी मतदान
  • 44.72 फीसदी मतदान 2 बजे तक
  • 1 बजे तक 42.73 फीसदी मतदान
  • चंद्रपुरा के बूथ संख्या 155 में ईवीएम खराब
  • 29.07 फीसदी मतदान 12 बजे तक
  • अभी तक शांतिपूर्वक हो रहा मतदान
  • बोकारो के संत जेवियर स्कूल में बूथ संख्या 331 पर जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन ने वोट डाला
  • 25.31 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक
  • धनबाद के वासेपुर में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. भूली ट्रेनिंग सेंटर के चार बूथों पर डेढ़ घंटे में 30 फीसदी मतदान
  • 2.29 प्रतिशत मतदान 10 बजे तक
  • भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह ने अपनी पत्नी के साथ बूथ संख्या 203पर मतदान किया
  • 2.29 फीसदी मतदान 9 बजे तक
  • धनबाद के निरसा में बूथ संख्या 362 पर ईवीएम खराब
  • निरसा के बूथ संख्या 370 में गोपलपुरा में ईवीएम खराब
  • धनबाद के बूथ संख्या 102 पर ईवीएम खराब, मतदान बाधित
  • बूथ संख्या 192 पर ईवीएम खराब
  • 2,539 बूथों पर हो रहा मतदान
  • धनबाद के बूथ संख्या 232 खराब
  • लोगों में मतदान को लेकर उत्साह
  • धनबाद संसदीय सीट पर मतदान शुरू हो चुका है
  • इस सीट पर कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं
  • इस सीट पर बीजेपी से पशुपतिनाथ सिंह और कांग्रेस से पूर्व किक्रेटर कीर्ति आजाद खड़े हैं
  • धनबाद में 20,68,233 मतदाता
Last Updated : May 12, 2019, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details