धनबादः लॉकडॉउन के दौरान सभी लाइसेंसी सरकारी दुकान पूरी तरह से बंद हैं. बावजूद इसके जिले में बंद सरकारी दुकानों से छोटे-छोटे खेप में शराब की बिक्री ऊंचे दामों पर की जा रही है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है. बरवाडा थाना क्षेत्र से शराब की 2 पेटी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा.
बंद सरकारी दुकानों से ऊंची कीमतों में बिक रही है शराब, पुलिस की छापेमारी हुआ खुलासा - बंद सरकारी दुकानों में मंहगी बिक रही शराब
धनबाद में बंद सरकारी दुकानों से छोटे-छोटे खेप में शराब की बिक्री ऊंचे दामों पर की जा रही है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है. पुलिस ने शराब की 2 पेटी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें-झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 105, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1007 की गई जान
एसएसपी किशोर कौशल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लाइसेंसधारी बंद शराब दुकानों से छोटे-छोटे खेप में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए पूरा एक नेक्सेस काम कर रहा है. इस पूरे नेक्सेस को पकड़ने के लगातार कोशिश कर रही है. लॉकडॉउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. पुलिस टेक्निकल सेल एवं गुप्त चोरों के माध्यम से ऐसे मामलों पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी और कड़ी कार्रवाई करेगी.