झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में प्लाज्मा थेरेपी से अब होगा इलाज, मिला लाइसेंस - License got for plasma therapy treatment in Dhanbad

धनबाद में अब प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जाएगा. इसके लिए लाइसेंस मिल गया है. उपायुक्त ने बताया कि संभवत शुक्रवार से इसकी शुरुआत की जाएगी.

License got for plasma therapy treatment in Dhanbad
धनबाद उपायुक्त

By

Published : Sep 23, 2020, 10:23 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. अब जिले में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज होगा. पीएमसीएच स्थित ब्लड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी से उपचार की शुरुआत करने के लिए सेंट्रल लाइसेंस अप्रूविंग अथॉरिटी, भारत सरकार, नई दिल्ली और राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय से लाइसेंस प्राप्त हो गया है.

इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, उमाशंकर सिंह ने बताया कि रिम्स रांची के बाद पीएमसीएच ब्लड सेंटर यह गौरव प्राप्त करने में सफल रहा. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से उपचार करने के लिए ब्लड कॉम्पोनेंट सेपरेशन, प्लाज्मा एफेरेसिस सहित पैक्टड रेड ब्लड सेल्स, प्लेटलेट कंसंट्रेट, फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा, प्लेटलेटाफेरेसिस और प्लाज्माफेरेसिस की भी अनुज्ञप्ति प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि संभवत शुक्रवार से इसकी शुरुआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें-सहायक पुलिसकर्मियों पर मंडरा रहा कोविड-19 का खतरा, प्रशासन के आग्रह के बाद भी जांच के लिए नहीं हैं तैयार

प्लाज्मा थेरेपी से उपचार शुरू करने के लिए एसओपी तैयार है. इसके साथ ही कोर एडवाइजरी टास्क फोर्स, समन्वय टास्क फोर्स, क्रियान्वयन टास्क फोर्स और एंटीबॉडी परीक्षण टास्क फोर्स का गठन कर लिया है. रिम्स से प्रशिक्षण प्राप्त कर टीम धनबाद आ गई है. शुभ संदेश फाउंडेशन को प्लाज्मा डोनर्स को प्रेरित करने और उनकी संपूर्ण जानकारी रखने के लिए दायित्व दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details