धनबाद: पुराना बाजार डीएवी स्कूल के मैदान के बीचो-बीच सड़क निर्माण के विरोध में पिछले कई दिनों से अस्मिता जागृति मंच के लोग आंदोलन कर रहे हैं. गुरुवार को आरपीएफ और रेल पुलिस जेसीबी लेकर सड़क निर्माण कराने के लिए पहुंची, लेकिन आंदोलन कर रहे लोगों ने इसका विरोध किया.
धनबाद: सड़क पर आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज, जवाब में लोगों ने किया पथराव - पुलिस पर पथराव
धनबाद: पुराना बाजार डीएवी स्कूल के मैदान के बीचो-बीच सड़क निर्माण के विरोध में पिछले कई दिनों से अस्मिता जागृति मंच के लोग आंदोलन कर रहे हैं. गुरुवार को रेल पुलिस और आरपीएफ ने उन पर लाठीचार्ज किया. जवाब में लोगों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया.
लोगों पर लाठीचार्ज
इसके बाद रेल पुलिस और आरपीएफ ने उन पर लाठीचार्ज किया. जवाब में लोगों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया. देखते ही देखते मौके पर भगदड़ मच गई. आक्रोशित लोग और स्कूली बच्चे धनबाद बोकारो मुख्य सड़क मार्ग को बैंक मोड़ के पास जाम कर दिया.