धनबाद: जिले के पुराना बाजार काली मंदिर के पास की गली में रेडीमेड कपड़े की दुकान में भारी मात्रा में सेनेटाइजर और मास्क बरामद हुआ है. ड्रग इंस्पेक्टर शैल अम्बष्ठ ने छापेमारी करते हुए इन सामानों की बरामदगी की है. इस दौरान दुकान के स्टाफ किसी तरह का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए. इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया.
भारी मात्रा में नकली सेनेटाइजर बरामद, ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकान किया सील - Large quantity of fake sanitizer recovered in dhanbad
धनबाद के पुराना बाजार में रेडीमेड कपड़े की दुकान में ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में सेनेटाइजर और मास्क बरामद किया है. इस दौरान दुकान के स्टाफ किसी तरह का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए. इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया.
कोरोना वायरस की महामारी कारण लोगों में सेनेटाइजर और मास्क की मांग बढ़ गई है. इसे देखते हुए कुछ लोगों ने इसकी कालाबाजारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही नकली सेनेटाइजर बनाने का काम जोरों पर चल रहा है. इसकी सूचना मिलते ही धनबाद ड्रग इंस्पेक्टर शैल अम्बष्ठ ने अपनी टीम के साथ बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार के रतन जी रोड रेडीमेड कपड़ा दुकान में छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में नकली सेनेटाइजर और मास्क बरामद किया गया है. दुकान को सील करते हुए सारा माल जब्त कर लिया गया है.