धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सप्ताह भर के अंदर जिले में गोलीबारी की दो घटना घटी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार को सरायढेला थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
सरायढेला थाना क्षेत्र के दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक जमीन कारोबारी समीर मंडल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.