बाघमारा, धनबाद: कोरोना महामारी की रोकथाम के जारी लॉकडाउन को दूसरे फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाते हुए 3 मई कर दिया है. लॉकडाउन से बीमारी का विस्तार रुका है तो वहीं कुछ समस्याएं सरकार और आम जनों को भी सामना करना पड़ रहा है. बाघमारा के रामपूजन नगर कतरास नगर निगम वार्ड 3 में पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद के लगभग 90 राजमिस्त्री, मजदूर प्रत्येक दिन खाने-कमाने वाले फंस गए है. अब इनलोगों किसी फरिश्ते का इंतजार है.
जमापूंजी इन सभी लोगों की खत्म हो चुकी है. अब इन लोगों के सामने भोजन की विकट समस्या आन पड़ी है. इनलोगों ने अपने स्तर से बहुत से लोगों से फरियाद लगाने का काम किया, लेकिन कही से कोई मदद नही मिल सकी है. इनलोगों की समस्या का पता चलने पर प्रखंड के बीस सूत्री उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह इनलोगों के पास पहुंचे. धनबाद के अधिकारियों से इनलोगों की समस्या को बताते हुए ट्वीट भी किया है. हालांकि मकान मालिक इनलोगों को रहने दे रहे है, लेकिन भोजन सभी का उपलब्ध कराने में नाकाम हो जा रहे है.