धनबाद: सिंदरी खाद कारखाना के मजदूर नेता द्वारिका प्रसाद कुशवाहा को पहले लोहे की रॉड से बुरी तरह से पीटा गया. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के बेटे ने प्रभु वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा और शैला देवी के खिलाफ पुलिस में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
द्वारका के बेटे अजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि लोगों ने उसे सूचना दी कि उसके पिता को अस्पताल ले जाया गया है. जिसके बाद वो अपने पिता को खोजते हुए पीएमसीएच अस्पताल पहुंचा. खोजबीन के करीब दो घंटे बाद उसे पिता का शव अस्पताल में मिला.
ये भी पढ़ें-CCTV फुटेज में दिखे लूटकांड के अपराधी, गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन
अजय ने यह भी बताया कि उनके पिता ने पहले ही हत्या की आशंका जताई थी. सिंदरी खाद कारखाना स्थित डोमगढ़ डीएल 2 में उनका आवास और कार्यालय था. शनिवार की रात भी वह मना करने के बावजूद टिफिन लेकर डोमगढ़ आवास चले गए. सुबह होने पर लोगों से मालूम चला कि लोहे की रॉड से उनके साथ मारपीट की गई है. जिसके बाद उसने खोजबीन शुरू की.
इस मामले में सिंदरी थाना प्रभारी राज कपूर ने बताया कि द्वारका का शैला के साथ संबंध थे. द्वारिका दिन भर अपने गोशाला स्थित घर पर रहता था और रात में डोमगढ़ स्थित अपने आवास पर आता था. शैला देवी उनके आवास के बगल में ही रहती थी. शनिवार को उसके साथ मारपीट हुई. जिसके बाद शैला देवी और अन्य लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.
वहीं, मृतक के बेटे ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें शैली देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य अभियुक्तों के लिए पुलिस के छापेमारी चल रही है.