धनबादः बरोरा क्षेत्र के फुलारीटांड़ कोलियरी के अधीन बंद पड़े डेको आउटसोर्सिंग फेस में बुधवार की अहले सुबह चाल धंसने से 30 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं, इस घटना में तीन-चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मृतक फुलारीटांड़ का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नही हुई है.
धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसा मलबा, एक मजदूर की कोयले में दबकर मौत
धनबाद के बरोरा क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान मलबा धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई है. फिलहाल घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
जिले में फिर एक बार अवैध कोयला का कारोबार करने वाले कारोबारी सक्रिय हो गये हैं. अवैध कोयला के मुहानों से कोयला कटाई शुरू हो गई है. बाघमारा पुलिस अनुमंडल के कई क्षेत्रों में अवैध मुहानों से कोयला कटाई कर अवैध कोयला डिपो में जमा कर ट्रक के माध्यम से बिहार और उत्तर प्रदेश की मंडियों में भेजा जाने लगा है. बरोरा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल बरोरा एरिया वन फुलारीटांड़ कोलियरी के अधीन बंद पड़े डेको आउटसोर्सिंग फेस में बुधवार अहले सुबह अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने की घटना हुई है. जिसमें 30 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं तीन से चार मजदूर मलबे में दबने से गम्भीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में मृतक युवक, मलबे में दबे मजदूरों को साथी मजदूर निकाल भाग निकले. मृतक युवक फुलारीटांड़ का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि बरोरा पुलिस किसी भी तरह के घटना से इनकार कर रहे हैं.
वहीं, घटनास्थल पर साइकिल, पानी के बोतल, कोयले से भरा बोरा देखा गया है. वहीं डेको बन्द आउटसोर्सिंग कम्पनी स्थल में सुबह 8 बजे से देख रेख करने वाले कर्मी ने कहा कि अवैध खनन में चाल धसने की कोई सूचना उन्हें नहीं है. सीआईएसएफ की टीम गश्ती करने पहुंचती है. अहले सुबह अगर कोई घटना हुई है तो जानकारी नहीं है.