झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद सीट पर पीएन सिंह की बादशाहत रहेगी बरकरार, या आजाद फहराएंगे 'कीर्ति' पताका - कांग्रेस

कोयलांचल की धधकती राजनीति हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है. एकबार फिर यहां आमने-सामने हैं बीजेपी-कांग्रेस.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 11, 2019, 11:56 PM IST

रांची/हैदराबादः धनबाद संसदीय सीट पर इसबार मुकाबला दिलचस्प है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. बीजेपी से जहां पीएन सिंह मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने कीर्ति आजाद को मैदान में उतारा है. लेकिन दोनों पार्टी के कैंडिडेट की धड़कनें बढ़ा रहे हैं सिंह मेंशन के सिद्धार्थ गौतम.

देखिए पूरी रिपोर्ट

धनबाद संसदीय सीट
कोयलांचल की राजधानी है धनबाद. धनबाद संसदीय सीट दो जिलों को मिलाकर बनी है. जिसमें 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. वो विधानसभा क्षेत्र हैं धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा, बोकारो और चंदनकियारी. जिसमें से चंदनकियारी आरक्षित विधानसभा क्षेत्र हैं.

धनबाद से अब तक के सांसद
1951 पी. सी. बोस कांग्रेस
1957 पी. सी. बोस कांग्रेस
1962 पी. आर. चक्रवर्ती कांग्रेस
1967 रानी ललिता राजे लक्ष्मी निर्दलीय
1971 राम नारायन शर्मा कांग्रेस
1977 ए. के. राय एमसीसी
1980 ए. के. राय एमसीसी
1984 शंकर दयाल सिंह कांग्रेस
1989 ए. के. राय एमसीसी
1991 रीता वर्मा बीजेपी
1996 रीता वर्मा बीजेपी
1998 रीता वर्मा बीजेपी
1999 रीता वर्मा बीजेपी
2004 चंद्रशेखर दुबे कांग्रेस
2009 पी. एन. सिंह बीजेपी
2014 पी. एन. सिंह बीजेपी

सामाजिक तानाबाना
धनबाद लोकसभा सीट पर शहरी मतदाता करीब 62 फीसदी हैं. जबकि 38 फीसदी ग्रामीण मतदाता हैं. इस सीट पर अनुसूचित जाति की तादाद 16 फीसदी, जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 8 फीसदी है. मतदाताओं की कुल संख्या 20लाख 68 हजार 233 है. जिसमें पुरूष मतदाता 11 लाख 21 हजार 558 और महिला मतदाता 9 लाख 46 हचार 641 हैं. जिसमें 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 27 हजार 678 है.

2019 का रण
2019 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. एक तरफ बीजेपी ने फिर से मौजूदा सांसद पीएन सिंह को ही टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने इस बार अपना उम्मीदवार बदला है. पार्टी ने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ती झा आजाद पर दांव खेला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details