निरसा,धनबादः स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा में बाल दिवस के मौके पर एक अनोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोलकाता की एक निजी संस्था की ओर से विद्यार्थियों का ब्रेन डेवलपमेंट मेंटल एंड फिजिकल हेल्थ मेमोरी टेक्निक्स (Brain Development Mental and Physical Health Memory Techniques) की जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी अपनी अनोखी प्रतिभा दिखायी.
इसे भी पढ़ें- Children's Day 2021: बाल दिवस पर लें बच्चों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प
ब्रेन डेवलपमेंट मेंटल एंड फिजिकल हेल्थ मेमोरी टेक्निक्स की मदद बच्चे कैसे खुद को टीवी और एडिक्शन से दूर रख सकते हैं और कैसे अपना कंसंट्रेशन लेवल बढ़ा सकते हैं, इसकी जानकारी दी गयी. इसके अलावा पॉजिटिव पेरेंटिंग (Positive Parenting) कैसे करें ताकि बच्चों का सर्वांगीण एवं आध्यात्मिक विकास हो और एक सुदृढ़ चरित्र का निर्माण हो इसके बारे में बताया गया. विवेकानंद स्कूल के प्रिंसिपल संजीव साहू ने कहा कि जल्द ही यह कक्षाएं सुनियोजित तरीके से दैनंदिन क्लासेस में कराया जाएगा. उनका मानना है कि अगर इस तरह का क्लासेस सभी स्कूल में चालू हो तो भारतवर्ष के हर बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.
इस कार्यक्रम के दौरान 2 छात्र सौम्यदीप सिन्हा देबोप्रियो घोष और एक छात्रा सिमरनदीप सिन्हा ने आंख में पट्टी बांधकर किसी भी किताब से पढ़कर दिखाया. साथ ही हाथों में मेहंदी लगाकर दिखाया. इसके अलावा पजल सॉल्व किए और किसी भी तरह का कलर को आईडेंटिफाई किया. बच्चों ने कहा कि यह वह कर पा रहे हैं क्योंकि वह पिछले 6 महीने से योगा एवं मेडिटेशन के माध्यम से अपने थर्ड आई को एक्टिवेट कर पाए हैं.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में निर्देशक विवेक सिंह और शिक्षक में मनोज, शुभशीष, दया, सेल्वी, प्रेमा, पूजा, सुनंदा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. संस्था के संस्थापक चंदन एवं अभिषेक ने कहा कि यह बहुत ही सकारात्मक कदम है और आगे योगा और मेडिटेशन की ओर से सकारात्मक ऊर्जा बच्चों के अंदर और अभिभावक के अंदर प्रवेश करेगी और बच्चों और समाज का सर्वांगीण विकास होगा.