धनबाद: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने का एक अलग ही महत्व रहता है. संपूर्ण भारत में श्रद्धालु गंगा और अपने आस-पास की नदी घाटों पर जाकर आस्था की डुबकी लगाते हैं.
क्या है मान्यता
मान्यता यह है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान से काफी पुण्य मिलता है. इस दिन लोग गंगा सहित अपने आसपास की नदी-तालाब या सरोवर में आस्था की डुबकी लगाते हैं और भगवान सूर्य, विष्णु और शंकर भगवान की पूजा करते हैं. निरसा विधानसभा क्षेत्र के बराकर और मैथन डैम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने सुबह से ही आस्था की डुबकी लगाई और मंदिर में पूजा कर दान किया.