धनबाद: कोयलांचल में दो पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद रविवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रेस क्लब धनबाद को सील कर दिया है. साथ ही धनबाद एसडीएम ने कहा कि पत्रकार के पूरे ऑफिस को भी सील किया गया है.
बता दें कि शनिवार को जांच के बाद कोरोना योद्दा के रूप में कार्यरत धनबाद जिले के दो पत्रकार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद दोनों को कोविड-19 अस्पताल यानी कि सेंट्रल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं एहतियात के तौर पर रविवार को सभी पत्रकारों की जांच सदर अस्पताल धनबाद में हो रही है.