धनबाद/बाघमारा: तेतुलमारी थाना के पास पत्रकार की बेटी पर एसिड अटैक के विरोध में पत्रकार एकता मंच के बैनर तले बाघमारा कोयलांचल तोपचाची, पुटकी, झरिया के पत्रकारों ने एक दिवसीय धरना दिया.
आईएमए ने भी दिया समर्थन
बता दें कि आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने भी अपना समर्थन मंच को दिया. साथ ही विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठन ने भी इस हमले का विरोध करते हुए धरना का समर्थन किया. मंच से संबोधित करते हुए पत्रकारों और सामाजिक, राजनीतिक संगठन के लोगों ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बाघमारा कोयलांचल में ठीक नहीं है.
लगातार बढ़ रहा अपराध
सरकार कहती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन यहां दिनदहाड़े बेटी पर हमला हो जा रहा है. एसिड अटैक किया जा रहा है. हमले के दोषियों को पुलिस पकड़ने में नाकामयाब है. अस्पताल में दिनदहाड़े, फिर रात में फायरिंग हो जा रही है, हर कोई डरा सहमा है. पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़े.
ये भी पढ़ें-पलामू में मासूम की मौत का मामला, मां ने कहा- सुरक्षाबलों ने बच्ची को पटक कर मार डाला
पहले भी हुआ है हमला
बता दें कि पत्रकार की 16 वर्षीय बेटी पर दिनदहाड़े कोचिंग जाने के दौरान दो बाइक सवार युवकों ने एसिड अटैक किया था. जिसके बाद लड़की को पीएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया था. इस घटना के पहले भी लड़की पर तीन बार अटैक हो चुका है. धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने कहा कि अपराधी बाघमारा में खुलेआम पुलिस को चुनोती दे रहे हैं. पत्रकार परिवार पर तीन बार हमला किया गया.