झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक, प्रमंडलीय प्रभारी ने दिए कई दिशा-निर्देश - बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के प्रमंडलीय प्रभारी विनय लाल ने मंगलवार को सांसद पीएन सिंह के आवास पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास के धनबाद दौरे की तैयारियों को लेकर सांसद, विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए.

बैठक करते प्रभारी

By

Published : Oct 16, 2019, 9:44 AM IST

धनबाद: जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के प्रमंडलीय प्रभारी विनय लाल धनबाद पहुंचे. जहां उन्होंने सांसद पीएन सिंह के आवास पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के धनबाद दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें प्रभारी ने सांसद, विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

सीएम को मिल रहा जनता का आशीर्वाद
मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तरी छोटानीगपुर प्रमंडल के प्रभारी विनय लाल ने कहा कि सूबे में जिस तरह से विकास कार्य हुए हैं. उसके परिणाम स्वरूप जन आशीर्वाद यात्रा हर जगह पर सफल साबित हो रही है. जनता का आशीर्वाद सीएम के साथ है और निश्चित ही 2019 के विधानसभा चुनाव में रघुवर सरकार फिर एक बार पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी जनसभा को सफल बनाने और रोड शो की सफलता को लेकर यह समीक्षा बैठक की गई है.

ये भी पढ़ें-पानी बना 'जहर': दामोदर नदी में फर्नेस ऑयल बहने से अफरा-तफरी, इलाके में गहराया जलसंकट

रघुवर सरकार की वापसी होगी
वहीं, सांसद पीएन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता का आशीर्वाद लेने धनबाद आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों से निकलकर सीएम की यात्रा में भागीदारी देकर उन्हें अपना आशीर्वाद जरूर दें. ताकि रघुवर सरकार की एक बार फिर वापसी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details