झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोल्हान के बाद सीएम करेंगे कोयलांचल का रुख, 16 अक्टूबर को धनबाद से शुरू होगी जोहार जन आशीर्वाद यात्रा

मुख्यमंत्री रघुवर दास 16 अक्टूबर से धनबाद के निरसा से जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान वे धनबाद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे.

जानकारी देते चंद्रशेखर सिंह

By

Published : Oct 13, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Oct 13, 2019, 9:36 AM IST

धनबाद: मुख्यमंत्री रघुवर दास इन दिनों प्रदेश भर में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 16 और 17 अक्टूबर को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के धनबाद में वो जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला बीजेपी भी पूरी तरह से उत्साहित नजर आ रही है.

देखें पूरी खबर

निरसा से होगी यात्रा की शुरुआत
जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कई विधानसभा क्षेत्र में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा करने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास 16 अक्टूबर को धनबाद पहुंच रहे हैं. यात्रा की शुरुआत निरसा विधानसभा क्षेत्र से होगी. निरसा में तीन स्वागत कार्यक्रम और एक जनसभा का आयोजन किया जाना है, जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे. निरसा के बाद मुख्यमंत्री सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगे. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में तीन स्वागत कार्यक्रम और बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया है. यहां बलियापुर में उनकी जनसभा आयोजित की गई है. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से उनकी यात्रा झरिया विधानसभा क्षेत्र पहुंचेगी. झरिया में भी उनका तीन स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम और एक जनसभा का आयोजन किया गया है.

करेंगे कई जनसभा को संबोधित
झरिया के बाद बस्ताकोला, धनसार, मनईटांड़ होते हुए उनकी यात्रा रणधीर वर्मा चौक पहुंचेगी. रणधीर वर्मा चौक के बाद मुख्यमंत्री धनबाद परिसदन पहुचेंगे. धनबाद परिसदन में रात्रि विश्राम के बाद 17 तारीख को सुबह 10 बजे से उनकी यात्रा फिर आरंभ होगी. बेकारबांध, बैंक मोड़ होते हुए उनकी यात्रा गोधर पहुंचेगी. मुख्यमंत्री गोधर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. गोधर के बाद केंदुआ, करकेंद, पुटकी होते हुए मुख्यमंत्री कपुरिया पहुचेंगे. कपूरिया में बाघमारा विधानसभा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे. यहां से महुदा मोड़, महुदा बाजार होते हुए मुख्यमंत्री कतरास पहुचेंगे. कतरास में भी तीन स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम और एक जनसभा आयोजित की गई है.

ये भी पढ़ें-गठबंधन को लेकर सुबोधकांत को नहीं दी गई है कोई जिम्मेदारी, JMM है बड़ी पार्टी: रामेश्वर उरांव

टुंडी विधानसभा क्षेत्र में भी होगा कार्यक्रम
इधर कतरास के बाद उनकी यात्रा टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगी. टुंडी के खरियो मोड़ पर टुंडी विधानसभा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे. खरियो मोड़ से गोमो, तोपचांची, राजगंज, गोविंदपुर होते हुए टुंडी और फिर टुंडी के बाद गिरिडीह के लिए मुख्यमंत्री रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Oct 13, 2019, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details