बाघमाराः झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद पार्टी की ओर से बाघमारा में विजयी जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस के बहाने महागठबंधन में शामिल पार्टियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. विजय जुलूस हरिना नेहरू चौक से शुरू होकर माटीगढ़ा स्थित दुर्गा मंदिर तक निकाला गया.
विजय जुलूस में उत्साहित कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी करते हुए अपनी खुशी का इजहार करते नजर आए. विजय जुलूस में सैकड़ों महिला, पुरुष, महागठबंधन पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी बाघमारा से जलेश्वर महतो सहित राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए.
जुलूस में बाघमारा को रंगदारी, आतंक, गुंडागर्दी से मुक्त कराने के नारे पूरे जोर शोर से लगाये गये. महागठबंधन का जुलूस माटीगढ़ा पहुंचने के बाद सभा किया गया. जिसमें महागठबंधन पार्टियों के लग्नदेव यादव, इंदल यादव, राहुल महतो, अजमूल अंसारी, वीरेंद्र पांडेय, कमला कुमारी, महादेव महतो, रंजीत महतो, सुनील रजक सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया. सभी के निशाने पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो रहे.