झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ट्रेन में मूंगफली बेचने के मामले में JMM विधायक हुए बरी - इंडियन रेलवे

ट्रेन में मूंगफली बेचने के मामले में जेएमएम के डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो को रेलवे प्रथम श्रेणी कि अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया है. दरअसल, ट्रेनों में फेरी कर सामान बेचने वाले पर लगी पाबंदी के विरोध में 27 अक्तूबर 2015 को गोमो चोपन लोकल ट्रेन में डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो के द्वारा मूंगफली बेची गई थी.

डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो

By

Published : Jun 11, 2019, 9:06 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 10:04 PM IST

धनबाद: ट्रेन में मूंगफली बेचने के मामले में जेएमएम के डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो को रेलवे प्रथम श्रेणी कि अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया है. उनके साथ अन्य आरोपियों को भी अदालत ने बरी कर दिया है.

ट्रेन में मूंगफली बेचने के मामले में जेएमएम के डुमरी विधायक बरी

ट्रेन में जगन्नाथ महतो ने बेची थी मूंगफली
दरअसल, 27 अक्तूबर 2015 को गोमो चोपन लोकल ट्रेन में डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो के द्वारा मूंगफली बेची गई थी. उन्होंने यह काम अपनी दाल रोटी चलाने के लिए नहीं, बल्कि ट्रेनों में फेरी कर सामान बेचने वाले पर लगी पाबंदी के विरोध में किया था.

ये भी पढ़ें-छात्रा ने एग्जामिनर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- चीट होने के शक में मेरे कपड़े उतरवाए

फेरी वालों ने विधायक से अपनी व्यथा सुनाई थी
बेरमो अनुमंडल के फेरी वालों ने उनसे मिलकर अपनी व्यथा सुनाई थी. जिसके बाद विधायक ने यह कदम उठाया था. इस मामले में रेलवे द्वारा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं अदालत ने डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो सहित जदू महतो, अनुग्रह नारायण, गौरी शंकर महतो और मोहम्मद समीद को बाइज्जत बरी कर दिया है.

Last Updated : Jun 11, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details