धनबाद: जेएमएम के फाउंडर मेंबर रहे अजीत सेनगुप्ता की हत्या कराने का आरोप पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टूडू और देबू महतो समेत अन्य नेताओं पर लगा है. यह आरोप मृतक अजीत सेनगुप्ता के भाई गौतम सेनगुप्ता ने लगाया है. मामले को लेकर गौतम सेनगुप्ता ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
गौतम सेन गुप्ता ने जेएमएम नेताओं पर आरोप लगाया है कि जमीन माफियाओं से मिलकर हीरापुर मौजा में उनकी जमीन हड़पने के लिए भाई अजीत सेन गुप्ता को शराब पिलाकर इन लोगों के द्वारा हत्या की गई. उसके बाद उल्टा उन्हें ही फंसाकर इस मामले में जेल भिजवा दिया गया और जमीन हड़प ली गई. गौतम सेन गुप्ता का कहना है कि हमारे घर पर जेएमएम का झंडा लगाकर घर भी हड़पने की कोशिश की गई है. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग सीबीआई जांच की मांग की है. इस जमीन को कब्जे में करने के लिए जमीन माफियाओं ने 9 सितंबर 2019 को भाई अजीत सेनगुप्ता की हत्या करवा दी. जिसमें कई पुलिस अधिकारी की मिलीभगत और लापरवाही की बात भी उन्होंने कही है.
पार्टी के नेताओं पर JMM के फाउंडर मेंबर की हत्या कराने का आरोप, CM से CBI जांच की मांग - जेएमएम नेता अजीत सेनगुप्ता की हत्या का आरोप
धनबाद में गौतम सेन गुप्ता ने जेएमएम के फाउंडर मेंबर रहे अजीत सेनगुप्ता की हत्या कराने का आरोप पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टूडू और देबू महतो समेत अन्य नेताओं पर लगा है. उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-BJP प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल ने किया पर्चा दाखिल, कहा- जनता का मिलेगा भरपूर साथ
गौतम सेन गुप्ता ने कहा कि भाई की हत्या मामले में वर्तमान एसएसपी किशोर कौशल और थाना प्रभारी अखिलेश चौबे ने भी गंभीरता से नहीं लिया. गौतम सेन गुप्ता ने कहा जेएमएम के नेताओं के द्वारा अभी धमकी दी जाती है, इसलिए राज्य सरकार से आग्रह है कि इसकी सीबीआई जांच करवाई जाए. इधर जेएमएम के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने उपरोक्त सारे आरोपों को निराधार और गलत बताया है. उन्होंने कहा की गौतम सेन गुप्ता के द्वारा आरोप लगाकर पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इस मामले को कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है.