झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JMM नेता की पत्नी ने पुलिस पर मारपीट और छेड़छाड़ का लगाया आरोप, वायरल हुआ VIDEO - dhanbad news

धनबाद में जेएएम नेता और उनकी पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं (JMM leader wife accuses police of assault). उन्होंने कहा कि बाघमारा पुलिस ने ना सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि उनकी पत्नी के साथ झेड़छाड़ भी की. अपनी बातों को पुख्ता करने के लिए उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया जो अब वायरल हो रहा है.

jmm leader wife accuses police of assault
jmm leader wife accuses police of assault

By

Published : Sep 14, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 6:07 PM IST

धनबाद: बाघमारा के हरिणा निवासी संतोष कुमार सेठ और उनकी पत्नी स्निग्धा कुमारी ने बाघमारा पुलिस पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है. जेएमएम नेता की पत्नी ने कहा कि 12 सितंबर को बाघमारा थाना से चार पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे और वहां हो रहे निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए उनके पति के साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिजन के साथ जमीन विवाद चल रहा है, जिसे लेकर बाघमारा पुलिस ने उनके साथ हर बार गलत कार्रवाई की है(JMM leader wife accuses police of assault).

ये भी पढ़ें:धनबाद से अगवा लड़की को बाघमारा पुलिस ने कराया मुक्त, कराया जाता था देह-व्यापार

जेएमएम नेता की पत्नी ने बताया कि पुलिसकर्मी जब उनके साथ मारपीट कर रहे थे तो उन्होंने अपने मोबाइल से बना उसका वीडियो बना रही थी. इससे नाराज होकर पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और उसे तोड़ने की कोशिश की. स्निग्धा ने पुलिस पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मोबाइल में सारी घटना कैद होने के कारण मोबाइल को तोड़ने की भी कोशिश की. हालांकि वे किसी तरह मोबाइल को बचाए रखने में कामयाब रहीं. उन्होंने इसका वीडियो होने का भी दावा किया जो वायरल हो रहा है. इस मामले में दंपति ने मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए धनबाद एसएसपी और डीसी को लिखित आवेदन दिया है. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री को भी सूचित किया है.

थाना प्रभारी का बयान




वहीं, पूरे मामले पर बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव ने कहा है कि जेएमएम नेता संतोष कुमार सेठ के चाचा ने संबंधित विवादित जमीन को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है जो कोर्ट में लंबित है. इसके बावजूद उस जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसी कार्य को स्थगित कराने को लेकर उनके चाचा ने कार्रवाई की मांग की थी. जिसे लेकर थाना से एक गश्ती दल चिन्हित स्थल पर गयी थी. वहां, जाकर पूछताछ करने के क्रम में संतोष ने पुलिसकर्मियों से ही अभद्रता की और हाथापाई पर उतर गया. उसी दौरान विरोध में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कुछ बल प्रयोग किया है, लेकिन छेड़छाड़ का आरोप निराधार है. इस मामले में जांच के बाद संतोष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 14, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details