धनबाद: जिले के मंगलवार को हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता पदयात्रा कर दहीबाड़ी सीवी एरिया 12 के कार्यालय के सामने पहुंचे और अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर धरना दिया, जिसका नेतृत्व बोदी लाल हंसदा कर रहे थे.
प्रबंधन नहीं ले रहा कोई सुध
हांसदा ने बताया कि विस्थापितों को अब तक ना नियोजन मिला है, ना मुआवजा मिला है, जिसे लेकर प्रबंधन से लगातार बात भी की गई है, लेकिन प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है, जिसके कारण विस्थापित अपनी रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है.