झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

11 सूत्री मांग को लेकर JMM ने दिया धरना, प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी - JMM protest in dhanad

धनबाद के निरसा में अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर झामुमो नेता बोदी लाल हांसदा सहति हजारों झामुमो कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.

JMM picket on eleven point demand in dhanad
JMM picket on eleven point demand in dhanad

By

Published : Dec 15, 2020, 5:45 PM IST

धनबाद: जिले के मंगलवार को हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता पदयात्रा कर दहीबाड़ी सीवी एरिया 12 के कार्यालय के सामने पहुंचे और अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर धरना दिया, जिसका नेतृत्व बोदी लाल हंसदा कर रहे थे.

प्रबंधन नहीं ले रहा कोई सुध

हांसदा ने बताया कि विस्थापितों को अब तक ना नियोजन मिला है, ना मुआवजा मिला है, जिसे लेकर प्रबंधन से लगातार बात भी की गई है, लेकिन प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है, जिसके कारण विस्थापित अपनी रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है.

ये भी पढ़े-झारखंड में कोरोना से 1000 लोगों की मौत

दर-दर भटकने को मजबूर विस्थापित

हांसदा ने बताया कि अगर मांगे पूरी नहीं की गईं, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उनके क्षेत्र का कोयला से महानगर रोशन हो रहा है. लेकिन यहां के लोग दर-दर भटकने को मजबूर है, अगर प्रबंधन का अगर यही रवैया रहा, तो क्षेत्र का एक भी कोयला बाहर नहीं जाने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details