झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार में महागठबंधन में उठा पटक जारी, मांझी ने कहा- हम हैं दूसरी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस का नहीं है जनाधार - महागठबंधन

धनबाद पहुंचे जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में आरजेडी के बाद हम सबसे बड़ी दूसरी पार्टी है. बिहार में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है. मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की 20 सीटों से उसकी पार्टी चुनाव लड़ने को तैयार है. झारखंड की दो लोकसभा सीटों से उनकी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे.

जीतन राम मांझी

By

Published : Feb 21, 2019, 10:29 AM IST

धनबाद: हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी धनबाद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी के बाद हम सबसे बड़ी दूसरी पार्टी है. बिहार में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है.

जीतन राम मांझी

एक सीट ज्यादा की मांग

लोकसभा चुनाव के संबंध ने जीतन राम मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की 20 सीटों से उसकी पार्टी चुनाव लड़ने को तैयार है. झारखंड की दो लोकसभा सीटों से उनकी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे. बिहार में महागठबंधन से उन्होंने कांग्रेस से एक सीट ज्यादा की मांग की है.

ये भी पढ़ें-पुलवामा हमले पर मांझी का बड़ा बयान, कहा- जानबूझकर करवाया गया हमला

बिहार में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं
उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) महागठबंधन में सबसे बड़ी घटक दल है. उसके बाद हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की पार्टी है. वे बहुत जल्द सीटों को लेकर लालू प्रसाद यादव से बातचीत करेंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश में तीन सीट, उत्तराखंड में एक सीट और दिल्ली में दो सीटों पर हम की पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details