धनबाद: जेएमएम झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान और सुविधा देने की मांग करती रही है. लेकिन अब राज्य में जब जेएमएम सरकार है तो आंदोलनारियों को सम्मान, सुविधा और पेंशन के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. ऐसे ही एक आंदोलनकारी गोविंदपुर प्रखंड के गोडतोपा पंचायत निवासी फारूक अंसारी को भी जेएमएम सरकार के कार्यकाल में भी सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. फारूख अंसारी ने सरकार से पेंशन की मांग की है.
इसे भी पढे़ं: Sarkar Aapke Dwar: जगह को लेकर दो गुटों में विवाद, बाद में अलग-अलग स्थानों पर हुआ कार्यक्रम
फारूक अंसारी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचकर मीडिया के सामने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तो हेमंत सोरेन झारखंड के आंदोलनकारियों को उचित सम्मान देने की बात करती थी. लेकिन अब जब जेएमएम सत्ता में आई है तो किस चीज का इंतजार हो रहा है. कभी जंगलों में रहकर नुक्कड़ आंदोलन और अन्य तरह से जन जागरण कर अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फारुख अंसारी ने शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचकर अपना दुखड़ा सुनाया.
फारूख ने हेमंत सरकार को सुनाई खरी-खोटी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी मांग को लेकर फारूख ने खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने झारखंड आंदोलनकारियों को दी जाने वाली पेंशन और अन्य सुविधाएं जल्द से जल्द देने की मांग की. झारखंड सरकार पूरे राज्य की जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सभी जिलों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है. साथ ही विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है.