धनबाद: कोयलांचल की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली झरिया विधानसभा सीट पर दो परिवार आमने-सामने हैं. एक तरफ देवरानी और जेठानी पूर्णिमा सिंह और रागिनी सिंह है, तो वहीं दूसरी तरफ चाचा और भतीजा योगेंद्र यादव और अवधेश यादव चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं.
सिंह मेंशन के झरिया से वर्तमान विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं स्वर्गीय नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह कांग्रेस के टिकट पर झरिया से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ दूसरे परिवार के पूर्व मंत्री आबो देवी के पुत्र अवधेश यादव और उनके देवर योगेंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं. योगेंद्र यादव झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. जबकि अवधेश यादव आजसू से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
35 सालों से एक परिवार का है राज
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान झाविमो प्रत्याशी योगेंद्र यादव ने कहा कि झारिया को लूटने में एक परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ा है. लगभग पूरे कार्यकाल की बात करें तो 35 वर्षों से अधिक समय तक एक परिवार का ही राज झरिया विधानसभा की सीट पर रहा है. अपनी भाभी और पूर्व मंत्री आबो देवी पर भी उन्होंने प्रहार करते हुए कहा कि इस परिवार ने भी कोई कसर झरिया को लूटने में नही छोड़ी है. उन्होंने कहा झरिया विधानसभा में सिर्फ दो परिवार का राज रहा है और दोनों ने ही झरिया को सिर्फ लूटने का काम किया है.