झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेल में बंद BJP विधायक संजीव सिंह लड़ेंगे चुनाव, कोर्ट से मांगी अनुमति - संजीव सिंह

नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद बीजेपी झरिया विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए. संजीव सिंह ने कोर्ट से चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी है.

संजीव सिंह

By

Published : Nov 8, 2019, 10:44 PM IST

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद बीजेपी विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए. केस के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी ने कोर्ट में गवाही दी. गवाही आगे भी जारी रहेगी. विधायक संजीव सिंह ने कोर्ट से चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी है. 13 नवंबर को कोर्ट में इस पर सुनवाई होनी है.

देखें पूरी खबर

अदालत में पेशी
चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद बीजेपी विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपियों की शुक्रवार को एडीजे 14 आलोक कुमार की अदालत में पेशी हुई. केस के आईओ निरंजन तिवारी की गवाही हुई. आईओ की गवाही अभी आगे भी जारी रहेगी. कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक संजीव सिंह ने कहा कि पार्टी यदि निर्णय लेती है तो वह विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे भी अलर्ट पर, हर एक गतिविधि पर पैनी नजर

चुनाव लड़ने के लिए आवेदन
इधर, विधायक के अधिवक्ता मो जावेद ने बताया कि विधायक संजीव सिंह ने कोर्ट में यह आवेदन दिया है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. अधिवक्ता ने कोर्ट को यह दलील दी है कि सामान्य नागरिक की तरह ही जेल के अंदर रह रहे लोगों को भी चुनाव लड़ने का संवैधानिक अधिकार है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Election 2019: 13 असेंबली सीट पर अब तक 7 नामांकन

29 माह से जेल में बंद हैं संजीव सिंह
वर्तमान में भी वह झरिया विधायक है. उन्होंने कोर्ट से अनुमति मांगी है कि 25 नवंबर को उन्हें इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर के पास प्रस्तुत करें, ताकि वह अपना नामांकन करा विधानसभा चुनाव लड़ सकें. इस मामले की सुनवाई अब 13 नवंबर को कोर्ट में होनी है. बता दें कि नीरज सिंह हत्याकांड में विधायक संजीव सिंह पिछले 29 माह से जेल में बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details