धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद बीजेपी विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए. केस के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी ने कोर्ट में गवाही दी. गवाही आगे भी जारी रहेगी. विधायक संजीव सिंह ने कोर्ट से चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी है. 13 नवंबर को कोर्ट में इस पर सुनवाई होनी है.
अदालत में पेशी
चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद बीजेपी विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपियों की शुक्रवार को एडीजे 14 आलोक कुमार की अदालत में पेशी हुई. केस के आईओ निरंजन तिवारी की गवाही हुई. आईओ की गवाही अभी आगे भी जारी रहेगी. कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक संजीव सिंह ने कहा कि पार्टी यदि निर्णय लेती है तो वह विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे भी अलर्ट पर, हर एक गतिविधि पर पैनी नजर