बाघमारा, धनबादः गिरिडीह लोकसभा सीट झारखंड की हॉट सीट है. जहां एनडीए की ओर से चंद्रप्रकाश चौधरी मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन ने अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. हालांकि क्षेत्र में चुनावी तपिश काफी बढ़ चुकी है.
जेएमएम की महिला समिति ने मिलन समारोह का आयोजन किया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक जगरनाथ महतो शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को रिजेक्टेड बताया. उन्होंने कहा कि चंद्र प्रकाश चौधरी दो बार चुनाव हार चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपनी उपलब्धियों के बारे में भी कहा.