झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चंद्र प्रकाश चौधरी रिजेक्टेड कैंडिडेट, जीत मेरी पक्की हैः जगरनाथ महतो - बाघमारा

चुनावी सरगर्मी काफी तेज है.हर ओर बयानबाजी का दौर चल रहा है. दावे किए जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही माहौल गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में भी है.

जगरनाथ महतो, विधायक

By

Published : Apr 1, 2019, 10:03 AM IST

बाघमारा, धनबादः गिरिडीह लोकसभा सीट झारखंड की हॉट सीट है. जहां एनडीए की ओर से चंद्रप्रकाश चौधरी मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन ने अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. हालांकि क्षेत्र में चुनावी तपिश काफी बढ़ चुकी है.

जगरनाथ महतो, विधायक

जेएमएम की महिला समिति ने मिलन समारोह का आयोजन किया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक जगरनाथ महतो शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को रिजेक्टेड बताया. उन्होंने कहा कि चंद्र प्रकाश चौधरी दो बार चुनाव हार चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपनी उपलब्धियों के बारे में भी कहा.

रवींद्र पांडेय पर चुटकी लेते हुए जगरनाथ महतो ने कहा कि वो मन में कोई कसक न रखें, चुनाव लड़ना चाहते हैं तो लड़ लें. उन्होंने कहा कि गिरिडीह से उनकी जीत पक्की है. अब केवल उनके नाम की घोषणा बाकी है. गुरूजी ने मुहर लगा दी है.

उन्होंने कहा कि पार्टी में मथुरा महतो और जेपी पटेल गिरिडीह सीट के लिये दावा कर रहे थे. मांगना उनका अधिकार है. मथुरा महतो बड़े भाई और जेपी पटेल छोटे भाई के समान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details