धनबाद: कोयलांचल धनबाद में भी घर से निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है. धनबाद से सटे जिले बोकारो और आसनसोल में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद अब धनबाद जिला प्रशासन भी कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं दिख रही है.
डीसी ने की अपील
धनबाद उपायुक्त ने ट्विटर पर संदेश जारी करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बता दें कि धनबाद से सटे जिले बोकारो और आसनसोल में कोरोना के संक्रमित कई मरीज पाए गए हैं और कोरोना संक्रमित मरीजों की इन जगहों पर मौत भी हो चुकी है. इसके बाद शुक्रवार की देर रात धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने लोगों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना अनिवार्य है. अब शनिवार से इस नियम पर सख्ती भी बरती जा रही है.