झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घरों से निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य, कोरोना को देखते हुए डीसी ने दिए आदेश - कोरोना वायरस न्यूज

धनबाद में भी घर से निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है. बढ़ रहे कोरोना मरीज को लेकर धनबाद उपायुक्त ने ट्विटर पर संदेश जारी करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

Coronavirus Update jharkhand, Coronavirus in Jharkhand, corona in jharkhand, Corona patient in jharkhand, झारखंड में कोरोना, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना मरीज झारखंड
धनबाद समाहरणालय

By

Published : Apr 11, 2020, 1:08 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में भी घर से निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है. धनबाद से सटे जिले बोकारो और आसनसोल में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद अब धनबाद जिला प्रशासन भी कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं दिख रही है.

डीसी ने की अपील

धनबाद उपायुक्त ने ट्विटर पर संदेश जारी करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बता दें कि धनबाद से सटे जिले बोकारो और आसनसोल में कोरोना के संक्रमित कई मरीज पाए गए हैं और कोरोना संक्रमित मरीजों की इन जगहों पर मौत भी हो चुकी है. इसके बाद शुक्रवार की देर रात धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने लोगों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना अनिवार्य है. अब शनिवार से इस नियम पर सख्ती भी बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 3 और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए, कोडरमा में पहला

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना का कोई इलाज नहीं निकल पाया है. ऐसे में सिर्फ सतर्कता और सावधानियां ही बरतकर इस महामारी से बचा जा सकता है. घरों से निकलने के पर मास्क लगाना अनिवार्य है. मास्क के तौर पर तोलिया, रुमाल और दुपट्टा से भी नाक और मुंह ढकना अनिवार्य होगा. धनबाद उपायुक्त ने लोगों से इसका पालन करने की अपील की है, साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की भी बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details