झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

AAP प्रत्याशी डीएन सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- दिल्ली की तरह होगा सिंदरी का विकास

जेएमएम नेता डीएन सिंह ने आप का दामन थाम लिया. अब ये दोनों नेता भी सिंदरी विधानसभा के चुनाव मैदान में होंगे. दिल्ली से आप का टिकट लेकर लौटे डीएन सिंह का समर्थकों ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया.

By

Published : Nov 21, 2019, 9:13 PM IST

डिजाइन इमेज

धनबाद: सिंदरी विधानसभा सीट हॉट सीट बन चुका है. यहां पर सिटिंग विधायक फूलचंद मंडल का टिकट काटे जाने के बाद नेताओं का एक दूसरे दल में आना-जाना देखने को मिल रहा है. भाजपा के बागी विधायक फूलचंद मंडल जेएमएम में चले गए और जेएमएम नेता डीएन सिंह ने आप का दामन थाम लिया. अब ये दोनों नेता भी सिंदरी विधानसभा के चुनाव मैदान में होंगे.

आप प्रत्याशी डीएन सिंह से खास बातचीत

जीत का संकल्प
दिल्ली से आप का टिकट लेकर लौटे डीएन सिंह का समर्थकों ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में डीएन सिंह ने बताया कि दिल्ली मॉडल के तर्ज पर सिंदरी का विकास किया जाएगा और सिंदरी की जनता ने इस बार आप को यहां से जिताने का संकल्प ले लिया है.

ये भी पढ़ें-मातम में बदली शादी की खुशियां, दूल्हे की कार ने कई को रौंदा, 1 बच्चे की मौत, 12 बाराती घायल

दिल्ली जाकर 'आप' ज्वाइन किया
बता दें कि डीएन सिंह पहले जेएमएम में थे, लेकिन बीजेपी ने जब फूलचंद मंडल को टिकट नहीं दिया तो बाद में फूलचंद मंडल ने जेएमएम ज्वाइन कर लिया और उसके बाद से ही जेएमएम के सिंदरी के टिकट पर पहले दावेदार के रूप में उभरे. डीएन सिंह को आभास हो गया कि उन्हें जेएमएम का टिकट नहीं मिलेगा. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर आप को ज्वाइन कर लिया और वहां से सिंदरी का टिकट लेकर वह धनबाद पहुंच गए.

'दिल्ली मॉडल के तर्ज पर सिंदरी का विकास किया जाएगा'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी एक ईमानदार छवि वाली पार्टी है. अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 70 में से 67 सीट लाकर दिल्ली में यह दिखा दिया है कि वे आम लोगों के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यहां की जनता उन्हें दानवीर के रूप में जानती है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा यहां के लोगों के सुख-दुख में आज तक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. वह मुझे अपना आशीर्वाद देगी और अगर जनता ऐसा करती है तो दिल्ली मॉडल के तर्ज पर सिंदरी का विकास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-फिल्मी स्टाइल में गंगा में कूदा अपराधी, पुलिस ने बंदूक तान कहा- बाहर आजा वरना मार देंगे गोली

'बीजेपी को अपना समर्थन कभी नहीं देंगे'
डीएन सिंह ने कहा कि सेक्युलर छवि की पार्टी होने के कारण आप को ज्वाइन करने का इच्छा मन में जाहिर हुआ. उन्होंने कहा कि अगर वे सिंदरी सीट से जीतते भी हैं तो भी सेक्युलर पार्टी को ही अपना समर्थन देंगे. चाहे वह हेमंत सोरेन की सरकार हो या फिर बाबूलाल मरांडी की सरकार. बीजेपी को अपना समर्थन कभी नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में गरजे अमित शाह, कहा- कांग्रेस और जेएमएम ने लोगों के साथ किया है धोखा

'फूलचंद मंडल को नहीं मिलेगा वोट'
आप उम्मीदवार ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी के बागी विधायक फूलचंद मंडल को न तो भाजपा से वोट मिलने जा रहा है और न ही उन्हें जेएमएम के नेता स्वीकार कर पा रहे हैं. ऐसे में उनको जेएमएम और बीजेपी दोनों का ही वोट नसीब नहीं होगा. आप प्रत्याशी वर्तमान में गोविंदपुर प्रखंड से उप प्रमुख भी है. उन्होंने कहा कि 47 में से 41 वोट लाकर वे उपप्रमुख बने हैं, जैसा कि पूरे झारखंड में कहीं नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details