झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'हम' प्रत्याशी धर्मेंद्र भुइया से ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- युवाओं के साथ नेताओं ने किया है छल

बाघमारा विधानसभा सीट से युवा प्रत्याशी धर्मेंद्र भुइया पहली बार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. ईटीवी भारत से हुए खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बाघमारा के जनप्रतिनिधियों ने युवाओं को छलने का काम किया है.

Interview of HAM candidate Dharmendra Bhuiya in dhanbad
धर्मेंद्र भुइया

By

Published : Dec 13, 2019, 5:38 PM IST

धनबाद: बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है. हम के प्रत्याशी धर्मेंद्र भुईया अपनी किस्मत पहली बार विधानसभा चुनाव में आजमा रहे हैं. युवा होने के कारण युवाओं की सोच के साथ लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी धर्मेंद्र भुइया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

देखें पूरी खबर

युवा प्रत्याशी ने कहा कि बाघमारा के जनप्रतिनिधियों ने युवाओं को छलने का काम किया है. युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया गया है. युवा वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़े चुनाव भी जीते, लेकिन चुनाव जीतने के बाद युवाओं को भूल गए. आज बाघमारा के बीस से पच्चीस हजार युवा दूसरे प्रदेश में रोजगार के लिए पलायन कर चुके हैं. यहां के रोजगार के संसाधनों में अपना वर्चस्व कायम कर लूटने का काम किया जा रहा है.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सरयू राय का दावा, 3 चरण के मतदान में 15 सीट भी नहीं जीतेगी बीजेपी

वहीं धर्मेंद्र कहते हैं कि बाघमारा की विकास की बात बहुत दूर है. युवाओं को रोजगार, शिक्षा देने की बात कही गई थी लेकिन वह बाघमारा में दिखाई नहीं देता है. उनकी पहली प्राथमिकता युवाओं को रोजगार से जोड़ने की है. रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश जाने की जरूरत किसी को नहीं पड़े इस सोच के साथ वो काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details