धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव और तमाम पदाधिकारियों को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम से एक फर्जी मेल भेजा गया. इस मेल के जरिए कुलपति और सभी पदाधिकारियों को सहयोग करने की अपील की गई. मेल मिलने के बाद सभी के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है. इस पूरे मामले पर बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से बातचीत की और पूरे मामले का खुलासा किया.
राज्यपाल के नाम से फर्जी मेल भेजकर यूनिवर्सिटी की छवि धूमिल करने की साजिश: BBMKU कुलपति - बीबीएमकेयू की खबरें
धनबाद स्थित BBMKU कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव और तमाम पदाधिकारियों को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम से एक फर्जी मेल भेजा गया. इस मेल के जरिए कुलपति और सभी पदाधिकारियों को सहयोग करने की अपील की गई, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मामले का खुलासा किया.
डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें-'लाइब्रेरी' बनी असामाजिक तत्वों का अड्डा! दो दशक से है अधूरी
कुलपति ने कहा कि यह दुर्भावनापूर्ण करतूत है. बीबीएमकेयू की छवि खराब करने की एक साजिश है, उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा कर सरकार को सूचना दे दी गई है. दोषियों को हर हाल में नही बख्शने की बात कुलपति ने कही है.
Last Updated : Oct 1, 2020, 3:51 PM IST