झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्यपाल के नाम से फर्जी मेल भेजकर यूनिवर्सिटी की छवि धूमिल करने की साजिश: BBMKU कुलपति - बीबीएमकेयू की खबरें

धनबाद स्थित BBMKU कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव और तमाम पदाधिकारियों को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम से एक फर्जी मेल भेजा गया. इस मेल के जरिए कुलपति और सभी पदाधिकारियों को सहयोग करने की अपील की गई, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मामले का खुलासा किया.

bbmku
डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव

By

Published : Oct 1, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 3:51 PM IST

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव और तमाम पदाधिकारियों को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम से एक फर्जी मेल भेजा गया. इस मेल के जरिए कुलपति और सभी पदाधिकारियों को सहयोग करने की अपील की गई. मेल मिलने के बाद सभी के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है. इस पूरे मामले पर बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से बातचीत की और पूरे मामले का खुलासा किया.

बातचीत करते संवाददाता नरेंद्र
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कुलपति ने कहा कि कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू के पदनाम का दुरुपयोग लोगों ने किया है. सच्चाई यह है कि वह मेल ऑफिशियल नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक उच्चतम पद है, इसलिए संज्ञान में लेना जरूरी था. इस पर अगर ध्यान नहीं दिया जाए तो इस तरह के मामले बढ़ते जाएंगे. मेल के माध्यम से कहा गया है कि मदद कि जरुरत है. लेकिन यह नहीं बताया गया कि आखिर कैसी मदद चाहिए. मेल के माध्यम से ही बीबीएमकेयू ने मदद के बारे में भी पूछा. लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया. इसके साथ ही राजभवन से संपर्क कर मामले की जानकारी ली गई.

ये भी पढ़ें-'लाइब्रेरी' बनी असामाजिक तत्वों का अड्डा! दो दशक से है अधूरी



कुलपति ने कहा कि यह दुर्भावनापूर्ण करतूत है. बीबीएमकेयू की छवि खराब करने की एक साजिश है, उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा कर सरकार को सूचना दे दी गई है. दोषियों को हर हाल में नही बख्शने की बात कुलपति ने कही है.

Last Updated : Oct 1, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details