धनबाद: जिले में अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम 3 दिनों तक चलेगा. जिसके बाद प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें धनबाद सहित पांच मंडल के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
डीआरएम ने किया उद्घाटन
बता दें कि तीन दिवसीय अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल रेलवे ऑडिटोरियम में धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में धनबाद मंडल, समस्तीपुर मंडल, दानापुर मंडल, मुख्यालय हाजीपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कलाकार प्रस्तुति देंगे.