धनबाद: भारी बारिश के कारण झारखंड और पश्चिम बंगाल में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. इसलिए अगर आपने कहीं बाहर जाने का प्लान बनाया है तो घर से निकलने से पहले इन ट्रेनों के बारे में जरूर जान लें. नहीं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. भारी बारिश को लेकर को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को लेकर बदलाव किए हैं. हावड़ा और कोलकाता के इलाकों में भारी बारिश (Rain) और जलजमाव (Waterlogging) के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
यात्रीगण ध्यान दें! अगर आपको ट्रेन से करना है सफर तो ये खबर जरूर पढ़ें, कई ट्रेनें हो गई हैं रद्द - झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश
झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के कारण लोग परेशान हैं. कई जगह जलजमाव की समस्या सामने आ रही है. इसके कारण रेल सेवा भी प्रभावित हो गई है. हावड़ा स्टेशन और आसपास जलजमाव के कारण ट्रेन परिचालन में भी परिवर्तन किया गया.
भारतीय रेल
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया है रद्द
- 02339 हावड़ा- धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.07.2021 को चलने वाली
- 02340 धनबाद- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.08.2021 को चलने वाली
- 03388 धनबाद- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31. 07.2021 को चलने वाली
- 02911 इंदौर- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31. 07.2021 को चलने वाली
- 02937 गांधीधाम जंक्शन -हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.07.2021 को चलने वाली
- 02020 रांची हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.07.2021को चलने वाली
- 02354 लाल कुआं हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.07. 2021 को चलने वाली
- 02388 बीकानेर- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.07.2021 को चलने वाली
- 03010 योग नगरी ऋषिकेश -हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.07.2021 को चलने वाली
हावड़ा और आसपास बारिश के जल जमाव के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का परिचालन पुनः निर्धारित समय से किया जाएगा
- 02311 हावड़ा-कालका मेल स्पेशल दिनांक 31.07.2021 को रात्रि 9:55 बजे के बदले रात्रि 11:55 बजे प्रस्थान करेगी
- 02321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल आज दिनांक 31.07.2021 को रात्रि 9:35 बजे के बदले दिनांक 01.08.2021 को सुबह 1:35 बजे प्रस्थान करेगी
- 03009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल आज दिनांक 31.07.2021 को रात्रि 20: 25 बजे के बदले रात्रि 22:25 बजे प्रस्थान करेगी
- 02301 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.07.2021 को शाम 04:50 बजे के बदले रात्रि 08:30 बजे प्रस्थान करेगी