झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इंडियन आइडल फेम सिंगर की एयर होस्टेस पत्नी कोरोना पॉजिटिव, 11 जून को हुई थी शादी - झारखंड कोरोना अपडेट

धनबाद के रहने वाले इंडियन आइडल फेम अभिषेक कुमार की एयर होस्टेस पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई है. जिसे इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी जिसके बाद डॉक्टर ने कोरोना वायरस जांच कराने की सलाह दी थी. जिसके बाद वह पॉजिटिव पाई गई, उसका इलाज कर रहे डॉक्टर भी काफी चिंतित हैं

Central hospital
केंद्रीय अस्पताल

By

Published : Jul 22, 2020, 9:48 AM IST

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है, धनबाद में अब कोरोना विस्फोटक रूप ले चुका है. इससे संक्रमितों की संख्या 400 पार कर चुकी है. ऐसे में अब कोरोना के डर से पूरे कोयलांचल में हाहाकार मचा हुआ है, लोगों को कोरोना होने का भय सताने लगा है. अब इंडियन आइडल फेम अभिषेक कुमार की एयर होस्टेस पत्नी शादी के लगभग 1 महीने बाद ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

कोरोना अब धीरे-धीरे नामी-गिरामी लोगों तक पहुंचने लगा है. जिसे लेकर लोगों की चिंताएं ज्यादा बढ़ गई है, वहीं दूसरी तरफ जिले के कतरास इलाके के चौधरी परिवार के साथ घटित घटना ने पूरे कोयलांचल को झकझोर कर रख दिया है. जहां महज 15 दिनों के भीतर ही एक परिवार से 6 मौत हो चुकी है. एक हंसते-खेलते पूरे परिवार को कोरोना ने तबाह कर दिया है. पूरे कतरास इलाके में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है. इन सभी के विपरीत चिंता की बात यह है कि अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी दिख रही है और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. अधिकांश लोग बिना मास्क के घूमते दिख जाते हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित विधायक मथुरा महतो की नहीं कम हो रही चिंता, तीसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव


अब जिले के बैंक मोड़ इलाके के रहने वाले इंडियन आइडल फेम अभिषेक कुमार की एयर होस्टेस पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. जिसे इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी, जिसके बाद डॉक्टर ने कोरोना वायरस जांच कराने की सलाह दी थी. जिसके बाद वह पॉजिटिव पाई गई. उसका इलाज कर रहे डॉक्टर भी काफी चिंतित हैं और उन्होंने भी अपना स्वाब जांच के लिए दिया है. वहीं इंडियन आइडल फेम सिंगर के परिवार के सभी सदस्यों का भी स्वाब जांच के लिए दिया गया है, रिपोर्ट अभी आना बाकी है. अभिषेक ने 11 जून को एयर होस्टेस के साथ शादी की थी. लगभग 1 महीने के अंदर ही पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकली. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details