झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में राजस्व कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, मांगों को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष धरना - Dhanbad news

धनबाद में राजस्व कर्मचारी अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike of Revenue Employees) पर हैं. हड़ताल के 10वें दिन धनबाद अंचल कार्यालय परिसर में धरना का आयोजन किया गया है.

Indefinite strike of revenue employees
धनबाद में राजस्व कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

By

Published : Sep 27, 2022, 5:31 PM IST

धनबाद: जिले के सभी हल्का कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले दस दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike of Revenue Employees) पर हैं. हड़ताल के 10वें दिन मंगलवार को धनबाद अंचल कार्यालय परिसर में हल्का कर्मचारी झारखंड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ के बैनर तले धरना पर बैठे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि हमारी मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

यह भी पढ़ेंःमांगों को लेकर नगर परिषद कर्मचारी हड़ताल पर, झुमरी तिलैया में कामकाज ठप

धरना पर बैठे हल्का कर्मचारी संतोष कुमार ने बताया कि 2019 में तत्काल सरकार के साथ समझौता वार्ता हुई थी. सरकार के साथ कई मांगों पर सहमति भी बनी. लेकिन अबतक लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि तीन साल काम पूरा करने के बाद 2400 ग्रेड पे को अपग्रेड कर 2800 ग्रेड पे लागू करने और अंचल निरक्षक के पद पर प्रोन्नति करने की बात हुई थी. उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रमुख मांगों के साथ साथ 11 मांग हैं. इन मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने हमलोगों के साथ वादा खिलाफी की थी. लेकिन वर्तमान सरकार से उम्मीद है. वर्तमान सरकार को ध्यान दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

देखें वीडियो

हल्का कर्मचारी के पक्ष में जेएमएम नेता देबू महतो ने बताया कि पिछली सरकार ने इन कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी की है. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार इन हल्का कर्मचारियों की मांगों को पूरा करेगी. बता दें कि कर्मचारियों के साथ जिला जेएमएम के नेता भी धरने पर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details